पाके जगह तेरे चरण में, जीना मुझे है राम जी
शबरी से भक्ति लेके नयन में, दर पे खड़ी हूं राम जी
हां पूरी दुनिया में बस आपका नाम है प्यारा
है कोई नहीं मेरा बस आपका है सहारा
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी
मन गाए बस राम सियाराम जी
माथे से लगा लू धूल छूके मैं चरण कमल
आंखों से अपनी बस, निहारूँ में हर पल
मन ना भरे तेरे दर्शन से रख लो मुझे रहू दूर कैसे
दुनिया आप ही हो मेरी मैं तो गाऊं
बस गाऊं बस गाऊं भजन तेरे
तुम ही हूं सहारा इस बेसहारे से दिल का
खुशी का पिटारा अब राम नाम में मिलता
सुबह की किरणों में है राम जी
नदियों के कलकल में मेरे राम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी
- बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया
- सपनों में मैया मेरी रोज चली आती है
- डर लागै डर लागै माँ काली तेरे तै डर लागै
- मुझे दर्शन दे गई मां कल रात सोते-सोते
- नाम मेरी शेरोंवाली का जिस जिसने गाया है
- नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया
- ले के पूजा की थाली
- सपने में जगदम्बा ने अपना द्वार दिखाया है
- लांगुरिया ले चल मां के द्वार
- आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है
- कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके
- छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई
- तेरे रहते क्यों झोली ये खाली है मां
हमारे धर्म ग्रंथों की अनसुनी कहानी , भजन की pdf, और ज्ञानवर्धक चर्चा सुनने के लिए हमारे इस ग्रुप में जल्दी join ho जाएं, यहां आध्यात्म के अलावा और कोई फालतू बात नहीं होती https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s
https://whatsapp.com/channel/0029VaZyoESHltY2nYxyFS2S
https://youtube.com/@shubahmkandpal8484?si=L-Lye5QYMUTWc-Ad
https://www.facebook.com/profile.php?id=61557436984703&mibextid=ZbWKwL