चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी

पाके जगह तेरे चरण में, जीना मुझे है राम जी
शबरी से भक्ति लेके नयन में, दर पे खड़ी हूं राम जी
हां पूरी दुनिया में बस आपका नाम है प्यारा
है कोई नहीं मेरा बस आपका है सहारा
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी
मन गाए बस राम सियाराम जी
माथे से लगा लू धूल छूके मैं चरण कमल
आंखों से अपनी बस, निहारूँ में हर पल
मन ना भरे तेरे दर्शन से रख लो मुझे रहू दूर कैसे
दुनिया आप ही हो मेरी मैं तो गाऊं
बस गाऊं बस गाऊं भजन तेरे
तुम ही हूं सहारा इस बेसहारे से दिल का
खुशी का पिटारा अब राम नाम में मिलता
सुबह की किरणों में है राम जी
नदियों के कलकल में मेरे राम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
चंदा से भी सुंदर मेरे राम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी
मन गाए बस राम सियाराम जी

चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी

हमारे धर्म ग्रंथों की अनसुनी कहानी , भजन की pdf, और ज्ञानवर्धक चर्चा सुनने के लिए हमारे इस ग्रुप में जल्दी join ho जाएं, यहां आध्यात्म के अलावा और कोई फालतू बात नहीं होती https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s

https://whatsapp.com/channel/0029VaZyoESHltY2nYxyFS2S

https://youtube.com/@shubahmkandpal8484?si=L-Lye5QYMUTWc-Ad

https://www.facebook.com/profile.php?id=61557436984703&mibextid=ZbWKwL