नाचने वाले भजन लिरिक्स सुनो हे देवी माता रानी
भक्ति गीत : सुनो हे देवी माता रानी
“या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।“
सुनो हे देवी माता रानी, हे मैया भवानी,
तेरे शरण हम आए, सुनो मेरी कहानी।
अपने चरणों में, थोड़ी जगह दे दो हमें,
कर दो मेरे ऊपर मैया थोड़ी मेहरबानी!
सुनो हे देवी माता रानी…….
बड़ा मनभावन मैया, दरबार लगता है,
तेरी आंखों से उमड़ता प्यार लगता है।
तुम सारी दुनिया की जननी कहलाती,
संवार दो भवानी, मेरी भी जिंदगानी।
सुनो हे देवी माता रानी……..
मैया, जिसको तेरा प्रसाद मिल जाता है,
फूलों जैसे, उसका जीवन खिल जाता है।
बुरे दिन भाग जाते हैं, उसके जीवन से,
जिस पर बरसता, तेरी करुणा का पानी।
सुनो हे देवी माता रानी……….
मैया भवानी, तेरी कृपा है बड़ी निराली,
तेरे चरणों से कोई, लौटता नहीं खाली।
मन की मुराद पूरी हो जाती है सबकी,
हर लेती है मां, शरणागत की परेशानी।
सुनो हे देवी माता रानी……..
तुम महारानी, जगत जननी कहलाती हो,
अपने आशीष से मां सबको नहलाती हो।
तुम आदिशक्ति मां तुम ही जगदम्बा हो,
तुम हर पल लिखती हो एक नई कहानी।
सुनो हे देवी माता रानी………..