कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके

माता के भजन ढोलक वाले Lyrics

कभी दुर्गा बनके, कभी काली बनके

चली आना मैय्या जी, चली आना

तुम दुर्गा रूप में आना

सिंह साथ लेके,चक्र हाथ लेके

चली आना मैय्या जी, चली आना

तुम काली रूप में आना

योगिनी साथ लेके,खप्पर हाथ लेके

चली आना मैय्या जी, चली आना

कभी दुर्गा बनके…..

यह भी पढ़े :बूढ़ी माई का इलाज जब भगवान ने किया

तुम काली रूप में आना

योगिनी साथ लेके,खप्पर हाथ लेके

चली आना मैय्या जी, चली आना

तुम शीतला रूप में आना

गदहा साथ ले के, झाड़ू हाथ लेके

चली आना मैय्या जी, चली आना

कभी दुर्गा बनके…..

यह भी पढ़े: निर्जला एकादशी

तुम शक्ति रूप में आना

माँ उद्दार करने,नैया पार करने

चली आना मैय्या जी,चली आना

कभी दुर्गा बनके…..

तुम गौरा रूप में आना

माला साथ लेके,गणपति हाथ लेके

चली आना मैय्या जी, चली आना

कभी दुर्गा बनके…..

यह भी पढ़े:माता रानी के भोग का गीत

ब्रह्मचारिणी रूप में आना

शक्ति साथ लेके,भक्ति हाथ लेके

चली आना मैय्या जी,चली आना

कभी दुर्गा बनके…..

माता के भजन ढोलक वाले Lyrics

माता के भजन ढोलक वाले Lyrics

यह भी पढ़े:लंका के शासक रावण की माँग

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई

तेरे रहते क्यों झोली ये खाली है मां

माँ मेरी तुमसे लड़ाई है —

जो प्रेम गली में आए नहीं

काली कमली वाला मेरा यार है

बेलपत्ते ले आओ सारे

भोले मेरी कुटिया में आना होगा

कैलाश के भोले बाबा 

कब से खड़ी हूं झोली पसार

भोले नाथ तुम्हारे मंदिर मेंअजब नजारा देखा है —

शिव शंभू कमाल कर बैठे

गोरा की चुनरी पे ओम लिखा है 

हमारे धर्म ग्रंथों की अनसुनी कहानी , भजन की pdf, और ज्ञानवर्धक चर्चा सुनने के लिए हमारे इस ग्रुप में जल्दी join ho जाएं, यहां आध्यात्म के अलावा और कोई फालतू बात नहीं होती https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s