चरणों में रघुवर के

चरणों में रघुवर के सारी उम्र बितानी है

सामने बैठे हो और सारी दुनिया भुलानी है

सामने हो मेरे और सारी दुनिया भुलानी है

जब मैं देखूं उनको , साँसे भी थम जाए

बस मुझे राम दिखे और कुछ न नजर आए

बस मेरे राम दिखे और कुछ न नजर आए

हो तेरा नाम ही हम लेते हैं हर सुबह हर शाम में

ओ मेरे हर सुख दुःख में साथ हैं मेरे हर काम में

ओ रहना मुझे साथ हैं उनके छूने मुझे हाथ हैं उनके

ओ पूजा उनकी करनी है उनकी हनुमत साथ है जिनके

मुझे रोने नहीं देंगे कुछ खोने नहीं देंगे

साथ जो राम मेरे कुछ होने नहीं देंगे

दिल मेरा अयोध्या सा मन सरयू का पानी है

मुझे राम बसे सारी दुनिया भुलानी है

सामने हो मेरे और सारी दुनिया भुलानी है

Credits:
Singer – Nikhil Verma
Music – Nikhil Verma, KSHL Music, Jaani
Lyrics – Nikhil Verma
Music Label – T-Series