ना जी भर के देखा

simple krishna bhajan lyrics in hindi

ना जी भर के देखा लिरिक्स

ना जी भर के देखा, ना कुछ बात की,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की |

करो दृष्टि अब तो, प्रभु करुणा की,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

गए जब से मथुरा वो, मोहन मुरारी,

सभी गोपियाँ बृज में, व्याकुल थी भारी |

कहा दिन बिताया, कहाँ रात की,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

चले आओ अब तो, ओ प्यारे कन्हैया,

यह सूनी है कुंजन, और व्याकुल है गईया |

सूना दो इन्हें अब तो, धुन मुरली की,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

हम बैठे हैं गम उनका, दिल में ही पाले,

भला ऐसे में खुद को, कैसे संभाले |

ना उनकी सुनी, ना कुछ अपनी कही,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

तेरा मुस्कुराना, भला कैसे भूलें,

वो कदमन की छैया, वो सावन के झूले |

ना कोयल की कू-कू, ना पपीहा की पी,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

तमन्ना यही थी की, आएंगे मोहन,

मैं चरणों में वारुंगी, तन मन यह जीवन |

हाय मेरा कैसा ये, बिगड़ा नसीब,

बड़ी आरजू थी, मुलाक़ात की ||

simple krishna bhajan lyrics in hindi

अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

सारा कैलाश पर्वत मगन हो गया।

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में

जगत में ग्यारस बड़ी महान

आज मैया का कीर्तन हमारे अंगना lyrics

तू कर ले व्रत ग्यारस का

ग्यारस माता से मिलन कैसे होय

मुझे माता मिल गईं थी

मेरी पूजा में हो रही देर गजानंद आ जाओ

राम भजन

मेरी झोपड़ी के भाग

saja do ghar ko gulshan sa lyrics

श्री राम जी के भजन

श्री राम चंद्र कृपालु लिरिक्स

राम भजन हिंदी में लिखित

चंदा से भी सुंदर मेरे रामजी

चरणों में रघुवर के

पायो जी मैने राम रतन धन पायो

कृष्ण भजन

अपना चंदा सा मुखड़ा दिखाए जा

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

माता भजन

अम्बे कहा जाये जगदम्बे कहा जाये

मैया राणी के भवन में

कभी दुर्गा बनके कभी काली बनके

तेरा भवन सजा जिन फूलों से

माँ मेरी तुमसे लड़ाई है

ले के पूजा की थाली

नौ दिन मेरे घर आना जगदंबे मैया

नाम मेरी शेरोंवाली का जिस जिसने गाया है

मुझे दर्शन दे गई मां कल रात सोते-सोते

सपनों में मैया मेरी रोज चली आती है

बिगड़ी मेरी बनादे ए शेरों वाली मैया

माता रानी के भजन लिखित में

सपने में जगदम्बा ने अपना द्वार दिखाया है

आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है

6 महीने मैया तेरा इंत‌ज़ार किया है

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई

तेरे रहते क्यों झोली ये खाली है मां

गणेश भजन

मेरी पूजा में हो रही देर गजानंद आ जाओ

फूलों से सजाया दरबार गजानन आ जाना

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा