छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई
https://spritualknowledge.technotrand.com/%e0%a4%9b%e0%a5%81%e0%a4%aa-%e0%a4%97%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%93%e0%a4%af-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be/

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई
मैने मैया सजाई सारी रात हो गई

मैया टीका ना पहने ओय क्या बात हो गई
मैंने बिंदिया लगाई करामात हो गई:

मैया हरवा ना पहने ओय क्या बात हो गई
मैंने माला पहनाई करामात हो गई

मैया कंगना ना पहने ओय क्या बात हो गयी
मैंने मेहँदी लगायी करामात हो गई

मैया लहंगा ना पहने क्या बात हो गई
मैंने चुनरी ओढ़ाई करामात हो गई

मैया हलवा ना खाये क्या बात हो गई
मैंने भोग लगाया करामात हो गई

हमारे धर्म ग्रंथों की अनसुनी कहानी , भजन की pdf, और ज्ञानवर्धक चर्चा सुनने के लिए हमारे इस ग्रुप में जल्दी join ho जाएं, यहां आध्यात्म के अलावा और कोई फालतू बात नहीं होती https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई

छुप गये सारे नजारे ओय क्या बात हो गई

तेरे रहते क्यों झोली ये खाली है मां

माँ मेरी तुमसे लड़ाई है —

जो प्रेम गली में आए नहीं

काली कमली वाला मेरा यार है

बेलपत्ते ले आओ सारे

भोले मेरी कुटिया में आना होगा

चुन चुन लाई भोला फूल बेल पाती

मैं कैसे कावड़ चढ़ाऊं ओ भोले भीड़ बड़ी मंदिर में

बालू मिट्टी के बनाए भोलेनाथ

जग रखवाला है मेरा भोला बाबा

कैलाश के भोले बाबा 

कब से खड़ी हूं झोली पसार

भोले नाथ तुम्हारे मंदिर मेंअजब नजारा देखा है —

शिव शंभू कमाल कर बैठे

गोरा की चुनरी पे ओम लिखा है