वीर हनुमाना अति बलवाना लिखित भजन

वीर हनुमाना अति बलवाना लिखित भजन

वीर हनुमाना अति बलवाना लिखित भजन

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥

वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।

हनुमान मंत्र संस्कृत 

हनुमान जयंती कैसे माननी चाहिए 

हमारे धर्म ग्रंथों की अनसुनी कहानी , भजन की pdf, और ज्ञानवर्धक चर्चा सुनने के लिए हमारे इस ग्रुप में जल्दी join ho जाएं, यहां आध्यात्म के अलावा और कोई फालतू बात नहीं होती https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s

https://whatsapp.com/channel/0029VaZyoESHltY2nYxyFS2S

https://youtube.com/@shubahmkandpal8484?si=L-Lye5QYMUTWc-Ad

http