चारधाम यात्रा की पूरी जानकारी

chardham yatra registration login

chardham yatra registration login

उत्तराखंड जिसे देवभूमि के नाम से जाना जाता है जिसके चार प्रमुख धाम है – केदारनाथ , बद्रीनाथ,गंगोत्री और यमनोत्री। covid के बाद से सरकार ने इन धामों में यात्रा करने से पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया है , उत्तराखंड के चार धाम यात्रा की online बुकिंग के लिए कुछ नियम सरकार द्वारा बनाये गए हैं जिन्हे ध्यान में रखना बहुत जरुरी है , इस ब्लॉग में आपको बताऊंगा की कैसे आप चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

किस धाम के कपाट कब खुल रहे हैं

उत्तराखंड सरकार की official वेबसाइट के अनुसार – :

केदारनाथ के कपाट 10 मई 2024 को खुलेंगे।

बद्रीनाथ के कपाट 12 मई २०२४ को खुलेंगे।

गंगोत्री के कपाट 10 मई 2024 को खुलेंगे।

यमुनोत्री के कपाट 10 मई 2024 को खुलेंगे।

हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई 2024 को खुलेंगे।

chardham yatra registration login

क्या रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ?

Registration (पंजीकरण) :

उत्तराखंड सरकार की यात्रा नीति के अनुसार, यात्रा शुरू करने से पहले अपने और अपने वाहनों को पंजीकृत कराना अनिवार्य है , रजिस्ट्रेशन न होने से मंदिर में चेकिंग के दौरान आपको प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा।

Verification (सत्यापन):

तीर्थयात्रियों को भी प्रत्येक धर्मस्थल पर जाकर अपना सत्यापन कराना आवश्यक है।

Benifit (लाभ) :

यह प्रणाली तीर्थयात्रियों और सरकार दोनों के लिए सहायक मानी जाती है। तीर्थयात्रियों के लिए, यह कुशल यात्रा निगरानी और सुरक्षा में सहायता कर सकती है। सरकार के लिए, यह तीर्थयात्रा के प्रबंधन को बेहतर बना सकता है।

Cost (लागत):

पंजीकरण निःशुल्क है।आपको रजिस्ट्रेशन में एक रूपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं है।

chardham yatra registration login

रजिस्ट्रेशन के दौरान कौन – कौन से डॉक्यूमेंट होने जरुरी है ?

रजिस्ट्रेशन के दौरान निम्नलिखत चीजों को होने पास रखें -:

आधारकार्ड

पासपोर्ट साइज फोटो

यात्रा की तिथि

chardham yatra registration login

रजिस्ट्रेशन कैसे करें

सबसे पहले आप उत्तराखंड की official वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/signin.php पर जाएँ यहाँ आपको दो हिस्से दिखाई देंगे बाएं तरफ वाले हिस्से में आपको registration के लिए apply करना है और अगर आपका रजिस्ट्रेशन हो चूका है तो आप दाहिनी तरफ से login कर सकते हैं।

chardham yatra registration login

रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको नाम और मोबाइल नंबर डालना है और एक पासवर्ड बनाना है , इसके बाद आपके मोबाइल में OTP आएगा जिसे आपको इसमें भरना है।

chardham yatra registration login

chardham yatra registration login

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अकाउंट लॉगिन करना है,यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है।

इसके बाद आप सीधे रजिस्ट्रेशन वाले पेज पर पहुंच जाएंगे जो चार चरणों में विभाजित है। सबसे पहले यात्रा पंजीकरण करें (registration for tour ) पर click करें

chardham yatra registration login

इसके बाद एक अन्य पेज खुलेगा जिसमे आपको जानकारी भरनी हे जो निम्नलिखित कुछ इस प्रकार है -:

  1. Select tour type – इस ऑप्शन में आपको chardham / religion सेलेक्ट करना है।
  2. Select tour duration -इसके बाद आपको कितने दिनों के लिए बुकिंग करनी है ये बताना है और ख़ास बात ये है की आप अधिकतम 15 दिनों की ही बुकिंग कर सकते हैं। यहाँ पर आपको
  3. No of Tourists-इसमें आपको बताना है की आप कितने व्यक्ति हो लेकिन अधिकतम संख्या 6 ही है। अगर आप 6 से अधिक हो तो आप दूसरी I.D से रजिस्टर कर सकते हो.
  4. Mode of travel for Dham- यहाँ आपको बताना है की आप कैसे यात्रा करना कहते हो हेली सेवा अथवा गाडी द्वारा।
  5. Select specific Date of Tour in Front of the Destination – यहाँ आपको जिस तारीख के लिए रजिस्टर करना है उसे बताना है।
  6. Plan your Destination-इसमें आपको धामों के नाम देने है जहाँ आपको यात्रा करनी है।
  7. Select Dates of Tour-यहाँ पर किस धाम में किस तारीख को जाना है उसकी जानकारी देनी है।
  8. Save -यहाँ पर जानकारी सेव करनी है।
chardham yatra registration login

Registration Of Pilgrimage (यात्री का रजिस्ट्रेशन )

Save करने के बाद अब आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जहाँ आपको यात्री की जानकारी देनी है इसके option निम्नलिखित है -:

  1. Full Name –
  2. Age-
  3. Gender-
  4. Email-
  5. Mobile no-
  6. Aadhar Card no-
  7. Country-
  8. Address-
  9. City-
  10. District Name-
  11. State-
  12. Emergency Contact Person details-
  13. Mode of travel for dham-
  14. Select Medical Condition if any –
  15. Driver Name-
  16. Vehicle no-
  17. Passport size photo-
  18. Select Identify proof-
  19. Save and add more-
  20. Finish

Save करने के बाद अब आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जहाँ आपको यात्री की जानकारी देनी है इसके option निम्नलिखित है -:

chardham yatra registration login

अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है आपको निम्नलिखित मैसेज आएगा

chardham yatra registration login

अब आपको dashboard में जाना है जहाँ आपको अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड करना है।

chardham yatra registration login

अब आप डाउनलोड रजिस्ट्रेशन लेटर में क्लिक करें (Download Registration letter )

chardham yatra registration login

यहाँ आप download pdf पर क्लिक करें

chardham yatra registration login

आपका Registration letter कुछ इस तरह दिखेगा

chardham yatra registration login

chardham yatra registration login

अगर आपको और भी कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप हमारा ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/J8DmhFf4cucFkku4aiTr1s

https://whatsapp.com/channel/0029VaZyoESHltY2nYxyFS2S

https://youtube.com/@shubahmkandpal8484?si=L-Lye5QYMUTWc-Ad

https://www.facebook.com/profile.php?id=6155743

One thought on “चारधाम यात्रा की पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *